पूर्णिया, अक्टूबर 7 -- धमदाहा, एक संवाददाता।विधानसभा सभा चुनाव की घोषणा के साथ धमदाहा में अधिकारी राजनीतिक पोस्टर हटाने की कार्रवाई में जुट गए हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार, अंचल अधिकारी कुमार रविंद्र नाथ एक दर्जन कर्मी एवं मजदूरों के साथ मिलकर अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा में लगे तमाम पोस्टर को संध्या 6:00 बजे के बाद हटवाने में जुट गए हैं। प्रखंड कार्यालय से लेकर अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य चौराहे एवं विभिन्न जगहों पर लगाए गए विभिन्न राजनीतिक दलों साथ-साथ दूसरे तरह के पोस्टर को भी उतरवाने में जुट गए हैं। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि मंगलवार को निर्वाचन कोषांग से विभिन्न पार्टियों को अपना अपना पोस्ट को हटाने के लिए नोटिस भी जारी किया जाएगा। पार्टी से संबंधित पोस्टर या दीवार पर बनाए गए किसी प्रकार के योज...