पटना, जुलाई 17 -- भाकपा (माले) के राज्य सचिव कुणाल ने आरोप लगाया कि चुनाव आते ही भाजपा-जदयू गठबंधन ने एक बार फिर जुमलों की झड़ी लगा दी है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जागरूक जनता इन झूठे वादों के जाल में फंसने वाली नहीं है। गुरुवार को जारी बयान में कुणाल ने आरोप लगाया कि बिजली दरों के मामले में बिहार देश का सबसे महंगा राज्य है और ऊपर से स्मार्ट मीटरों ने जनता की कमर तोड़ दी है। उन्होंने पूरे राज्य में फर्जी बिजली बिल, अनाप-शनाप चार्ज और जबरन वसूली से लोगों के त्रस्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज भी हजारों लोग बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन राहत नहीं दी जा रही है। माले नेता ने तंज किया कि अब जब भाजपा-जदयू गठबंधन को अपनी हार सामने नजर आ रही है, तो इन्होंने फिर से हर परिवार को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने...