मुरादाबाद, जुलाई 22 -- खरीफ की फसलों के लिए किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराने और फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली और नहरों का पानी दिए जाने के संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मंगलवार को उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को सौंपा। कांग्रेस कार्यकर्ता गंज बाजार में पूर्व नगर अध्यक्ष शमीम चौधरी महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जेहरा बीके नेतृत्व में एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर पानी व खाद की कमी की और ध्यान दिलाते हुए कहा कि सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों के लिए मुफ्त बिजली पानी और खाद की उपलब्धता कराए जाने का वादा किया था, यह झूठा साबित हुआ। सरकार इस वादे को जल्द पूरा करे। इस समय भयंकर बिजली कटौती से धान की बुआई में पानी की किल्लत प्रत्येक किसान के स...