संतकबीरनगर, अक्टूबर 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के मड़‌पौना गांव में प्रधानी चुनाव की गुटबाजी को लेकर हुई मारपीट के बाद गांव में दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है। लोगों में घटना को लेकर दहशत बनी है। ग्रामीणों को आशंका है कि कहीं यह मामला और न बढ़ जाए। मारपीट की इस घटना में आधा दर्जन महिलाओं सहित दोनों पक्ष के कुल एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हुए थे। घायलों में आधा दर्जन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है जिन्हें स्थानीय डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना को लेकर दोनों पक्ष की अलग-अलग की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 11 नामजद समेत करीब 30 अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सभी घायलों को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। जिला अस...