प्रयागराज, सितम्बर 24 -- प्रयागराज। चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन न करने वाले कई राजनीतिक दलों को आयोग ने निष्कासित कर दिया है। आयोग की ओर से गाइड लाइन आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से दलों को पत्र भेजा गया है। दरअसल लोकसभा या विधानसभा चुनाव में प्रत्येक दल के हर प्रत्याशी को अपने चुनाव खर्च का ब्योरा देना होता है। कई बार चुनाव में व्यस्त दल अपने खर्च का ब्योरा नहीं दे पाते इसलिए आयोग सभी को तीन अवसर देता है। आचार संहिता लागू होने से मतगणना के बीच तक यह ब्योरा देना होता है। तमाम बड़े राजनीतिक दल के प्रत्याशी या तो खुद आते हैं या फिर अपने प्रतिनिधि को भेजकर खर्च का ब्योरा रजिस्टर में दर्ज कराते हैं, लेकिन कई दलों को नोटिस देने के बाद भी वो अपना ब्योरा नहीं देते हैं। ऐसे दलों को आयोग नोटिस देकर बाहर कर देता है। पिछले दिनों आयोग ने कई जिलो...