जहानाबाद, सितम्बर 15 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। विधान सभा चुनाव की तैयारियों को ले हर स्तर पर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को बल दे रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग से संबंधित विभिन्न दलों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन कर उन्हें जरूरी जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण में व्यय लेखा अनुश्रवण कार्य से जुड़े दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं संलग्न कर्मियों के साथ-साथ विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करने वाली टीमों को विशेषज्ञों के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी भूमिका एवं उत्तरदायित्व से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान व्यय लेखा अनुश्रवण, संदेहास्पद व्यय की जांच, सतर्कता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु दिशानिर्देशों पर विस्तार से जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण का संचालन ए...