औरंगाबाद, अक्टूबर 24 -- विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के तत्वावधान में औरंगाबाद कलेक्ट्रेट परिसर स्थित योजना भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवीनगर, कुटुंबा एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इसकी अध्यक्षता निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक ने की। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए अपने चुनावी व्यय का पूर्ण और पारदर्शी रिकॉर्ड रखना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों द्वारा किए गए सभी व्ययों का उचित लेखा-जोखा संधारित करना आवश्यक है। सहायक व्यय प्रेक्षक ने अभ्यर्थियों को वित्तीय संचिका, व्यय लेखा संधारण, रसीद एवं वाउचर रखरखाव तथा सुविधा एप के माध्यम...