सीवान, सितम्बर 16 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। आयोग की तरह से अभी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तिथि की घोषणा होनी अभी बाकी है, लेकिन प्रशासनिक महकमे में तैयारी का दायरा बढ़ाते हुए सभी प्रकार की गतिविधियों की तैयारी तेज कर दी गई है। इसी के तहत कलेक्ट्रेट के सभागार में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सोमवार को हुई। बैठक में मुख्य रूप से वाहन कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, आदर्श आचार संहिता, वज्रगृह सह मतगणना, स्वीप, प्रेषक व कार्मिक कोषांग की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। डीएम ने वाहन कोषांग के समीक्षा के दौरान निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले वाहनों की उपलब्धता,अधिग्रहण व ट्रैकिंग की व्यवस्था की सभी तैयारी ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। उन्ह...