जहानाबाद, सितम्बर 16 -- जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। विधान सभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अग्रिम रूप से बल दे रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की तैयारियों की समीक्षा को ले समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति पर बेहतर तरीके से अमल के लिए विचार विमर्श किया। बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्यों को पूरी गंभीरता और पूर्व निर्धारित कार्य योजना के अनुरूप पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पादित किया जाए। साथ ही काम के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्...