बगहा, अप्रैल 19 -- बगहा,हसं। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी राजनीतिक दलों व प्रशासनिक दोनो स्तर पर तेज हो गयी है। चुनाव की सरगर्मी के बीच ही बगहा को राजस्व जिला बनाने की मांग को लेकर कैंपेन तेज हो गया है। दो-तीन माह पूर्व अंतराष्ट्रीय कन्वेंसन सेंटर के उदघाटन के मौके पर बड़ी तेजी से इस बात को कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रसारित किया गया कि अप्रैल में बगहा को राजस्व जिला का दर्जा मिला जाएगा। इसको लेकर सारी तैयारियों को पुरा कर लिया गया है। दूसरी तरफ जिला के वरीय प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा भी कहा गया कि सीएम साहेब घोषणा करेंगे, खबर नहीं प्रकाशित करना है। इधर अप्रैल माह का महज 10 दिन ही शेष रहा गया है। पुलिस जिला को राजस्व जिला बनाने की दिशा में न तो राजनीतिक और न ही प्रशासनिक स्तर पर कोई सुगबुगाहट दिख रही है। प्रशासनिक-राजनीतिक चुप्पी को देख ब...