जहानाबाद, नवम्बर 2 -- चोरी की बाइक जब्त, जावा महुआ किया नष्ट जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्र जहानाबाद, घोसी और मखदुमपुर में चुनाव के मधेनजर असामाजिक तत्वों, फरार अभियुक्तों, वारंटियों और शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चल रहा है। अवैध कमाई करने की नीयत पाले शराब के धंधेबाजों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऊक्त मुहिम के तहत हीं शनिवार की देर रात तक छापेमारी और सर्च अभियान में छुपाकर रखा हुआ जावा महुआ नष्ट किया गया जिसे धंधेबाजों ने छिपाकर रखा था। चोरी की एक बाइक बरामद की गई। पुलिस ने कांडों के तीन वांछितों समेत छह लोगों की गिरफ्तारी की। खबर के अनुसार मखदुमपुर थाने की पुलिस ने मखदुमपुर बाजार के निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया। इनके विरूद्ध बीएनएस की 303 समेत अन्य...