बक्सर, अक्टूबर 9 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चुनावी अखाड़े में उतरने वाले उम्मीदवार आज से नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इसको लेकर सभी निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालयों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए बक्सर विस क्षेत्र के लिए आरओ सह सदर एसडीएम कार्यालय कक्ष, राजपुर (अनुसूचित जाति) विस क्षेत्र के लिए आरओ सह सदर डीसीएलआर कार्यालय कक्ष, डुमरांव विस क्षेत्र के लिए आरओ सह डुमरांव एसडीएम कार्यालय कक्ष और ब्रहमपुर विस क्षेत्र के लिए आरओ सह डुमरांव डीसीएलआर कार्यालय कक्ष को निर्धारित किया गया है। बताया कि 10 से 17 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान 11 व 12 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल ...