मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने बिसात बिछानी शुरू की है तो प्रशासनिक तैयारी भी शुरू हो गई है। इसके तहत चुनाव के दौरान होने वाले नाश्ता व भोजन खरीद के लिए जिला क्रय समिति ने एजेंसियों का चुनाव कर लिया है। एजेंसियों के साथ जो दर तय की गई है, उसके अनुसार चुनाव कर्मियों को 63 रुपये का नाश्ता तो सौ रुपये का भोजन और 63 रुपये का अल्पाहार दिया जाएगा। अल्पाहार में छह पूड़ी, दो जलेबी के साथ सूखी सब्जी होगी। हालांकि, अधिकारियों के लिए स्पेशल थाली की व्यवस्था की गई है। उसकी दर अलग से निर्धारित की गई है। जिला क्रय समिति ने टेंडर के बाद जो दर तय की है, उसके अनुसार चुनाव कर्मियों के नाश्ते में एक पेटीज या कचौड़ी होगी, एक कटलेट होगा, एक काला और एक उजला मिठाई होगा और उसके साथ केचअप मिलेगा। जिला क...