हाजीपुर, अक्टूबर 14 -- हाजीपुर। निज संवाददाता स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सोमवार को सदर अस्पताल हाजीपुर,व वैशाली जिला अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जिला स्वास्थ्य समिति, वैशाली के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। स्थानीय मतदाताओं को बताया गया 06 नवंबर 2025 को प्रथम चरण में वैशाली जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र में मतदान निर्धारित है। आप सभी उक्त तिथि को अपने-अपने संबंधित बूथों पर जाकर मतदान अवश्य करे। शत प्रतिशत मतदान कर एक अच्छी नागरिक होने का कर्तव्य अवश्य ही निभाएं। मतदाता जागरूकता अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों,आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभाग...