सासाराम, जून 4 -- डेहरी, एक संवाददाता। बार एसोसिएशन डेहरी के विभिन्न पदों के लिए बुधवार को वोट डाले गए। चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह चरम पर था। दो मतदान केंद्रों पर अधिवक्ताओं ने बारी-बारी से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में कैद हो गई है। बताया जाता है कि कमरा संख्या दो में मतदान केंद्र बनाया गया था। चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता प्रभात कुमार ने निष्पक्ष चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं की टीम बनाई थी। सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। बताया कि छह पदों के लिए मतदान कराया गया। जिसके लिए अलग-अलग रंगों के मतपत्र बनाए गए थे। बताया गया कि अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी निवर्तमान अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय व मनोज कुमार अज्ञानी के बीच सीधा मुकाबला है। अन्य पदों पर भी कई प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखन...