हाजीपुर, नवम्बर 11 -- हाजीपुर । निज संवाददाता विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न हुए आम निर्वाचन की मतगणना दिनांक 14 नवंबर को होनी है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतपेटियां स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। मतगणनाकर्मियों की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई है। सोमवार को हाजीपुर के रायवीरेंद्र सिंह कॉलेज में चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायकों व माइक्रो प्रेक्षकों (मतगणना कर्मियों) का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान वीवीपैट और ईवीएम से मतों की गिनती के तौर-तरीके, चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत करवाया गया। इसके साथ ही मतगणना के दौरान कुछ जरूरी सावधानी के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना कर्मियों को विस्तार से मतगणना कार्य...