हाजीपुर, अक्टूबर 30 -- मतदान कर्मियों को चुनाव कार्यों का दिया गहन प्रशिक्षण मतदान कर्मियों से ट्रेनिंग के दौरान ईवीएम और वीवीपैट संचालन करवाया गया हाजीपुर। निज संवाददाता विधान सभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष ढ़ग से कराने के लिए पीठासीन पदाधिकारियों के साथ अन्य मतदान कर्मियों को बुधवार को चुनाव कार्यों की ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर पीठासीन पदाधिकारी वन, पठासीन पदाधिकारी टू और पठासीन पदाधिकारी थ्री को मतदान करानले की सारी प्रक्रिया को बेहतर ढ़ग से समझाया जा रहा है। ट्रेनिंग लेकर निकलने वाले पीठासीन पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण केंद्र पर अपने-अपने मतदाधिकार का प्रयोग भी किया। मत पत्र के जरिए वोट डाले। प्रशिक्षण केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारियों के लिए चुनाव के पूर्व ही मतपत्र के जरिए वोटिंग की व्यवस्था की गई है। वैशाली जिला अंतर्गत ...