हाजीपुर, अक्टूबर 11 -- चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले के 08 विधान सभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना जारी नामांकन की प्रक्रिया के साथ शुरू हुई चुनावी पक्रिया 17 अक्टूबर तक नामांकन लिया जाएगा 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की होगी संवीक्षा समाहरणालय में हाजीपुर,लालगंज,राघोपुर और वैशाली विधान सभा क्षेत्र के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया हाजीपुर। निज संवाददाता चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पहले चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार को जिले के 08 विधान सभा क्षेत्रों में चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई। इसी के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी विधान सभा क्षेत्रों में नाामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन को लेकर समाहरणायल और विकास भवन में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। पूरे परिसर में जगह-जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती की गई थी। दो जगहों पर ड्रॉप ...