मिर्जापुर, नवम्बर 6 -- चुनार। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नगर के बालूघाट पर लगभग तीन श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। श्रद्धालुओं की भीड़ की स्थिति यह रहा कि घाट पर तिल रखने का भी जगह नहीं था। काशी में अपार भीड़ के चलते चुनार में स्नान करने के लिए सोनभद्र,चंदौली जनपद के साथ ही जिले राजगढ़,मड़िहान आदि क्षेत्रों की महिलएं और पुरुष परिवार के साथ पहुंच कर कार्तिक पूर्णिमा पर पतित पावनी मां में डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना की। स्नान के बाद गरीबों में दान कर पुण्य के भागी बने। इसके बाद घाट व आसपास मौजूद मंदिरों में शिव,विष्णु-लक्ष्मी का पूजन आरती कर आशीर्वाद लिया। गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालु ट्रेन,बस के साथ ही अपनी निजी साधनों से भोर में ही पहुंचे। सैकड़ों की संख्या में वाहनों के पहुंचने से यातायात व्यवस्था भी चरमरा गया। ब्रम्ह मुहूर्त में गो...