मिर्जापुर, जुलाई 17 -- चुनार। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजपति वैस के नेतृत्व में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में 88 वां स्थान व आल इंडिया रैंकिंग में 239वां स्थान प्राप्त किया है। गंगा किनारे बसे नगरों की श्रेणी में प्रदेश में चुनार को 8 वां स्थान मिला है। बीते वर्ष की तुलना में यह रैंकिंग काफी बेहतर है। चेयरमैन मंसूर अहमद ने इस उपलब्धि पर नगरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि नपा की सफलता सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने ईओ राजपति वैस,टीएसआई लालमणि यादव तथा सफाई कर्मियों के मेहनत की खुलकर सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...