मिर्जापुर, जुलाई 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सावन शुरु होते ही जिले में तेज बारिश शुरु हो गई है। शनिवार को जिले के चुनार तहसील में सर्वाधिक 70 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। बारिश से चुनार क्षत्र के नदी-नाले जहां उफना गए। वहीं हलिया में तेज बारिश होने से एक व्यक्ति का कच्चा मकान गिर गया। यह तो संयोग रहा कि जिस समय मकान गिरा उस समय मकान में कोई नहीं था, अन्यथा भारी क्षति होती। वहीं बारिश से नगर के विभिन्न मोहल्लों में जल जमाव की स्थिति रही। इससे लोगों को गंतव्य तक आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिले में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से नदी-नाले जहां उफना गए है। इससे पहाड़ी नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि हो गई है। बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए है। किसान धान की रोपाई करने में जुट गए है। किसानों को धान की रोपाई कराने के लिए मजदूर ...