गोरखपुर, अक्टूबर 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड गोरखपुर द्वारा उप्र माटीकला बोर्ड के तत्वावधान में दीपावली के अवसर पर माध्यमिक शिक्षा परिषद कैम्पस नार्मल रोड में जनपद स्तरीय 7 दिवसीय मेले में मिट्टी और टेरीकोटा से बने समानों की परंपरा और कला का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। मेले में दूसरे दिन मंगलवार को 30 स्टॉलों में चुनार से आए महेंद्र कुमार के नीले, पीले, लाल, हरे और विभिन्न रंगों के संयोजन और मोतियों को व्यवस्थित रूप से सजे मिट्टी के दीए, चरण पादुका, तुलसी पाट और छोटे मटके अलग ही छटा बिखेर रहे थे। उनका स्टॉल आगंतुकों को बरबस अपनी तरफ खींच रहे हैं। स्वदेशी सामानों की इस माटीकला के मेले में खजनी के राजकुमार और संदीप ने मिट्टी के गुल्लक, दीए और कोसे भी परंपरागत कलाकारी को प्रदर्शित कर रहे हैं। वहीं शहर के...