मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- चुनार। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोची टोला जामा मस्जिद में आग लगाने की घटना के बाद दूसरे दिन भी पुलिस मुस्तैद रही। बुधवार को क्षेत्र के मस्जिद और मंदिरों के बाहर पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात रही। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारियों ने भी भ्रमण कर जायजा लिया। सोमवार की रात चुनार के जामा मस्जिद में शरारतीतत्वों ने आग लगा दी थी। पास में दरी कारखाने में भी आग लगाकर गेट को क्षतिग्रस्त कर दिए थे। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला। फुटेज के आधार पर शरारतीतत्वों की पहचान की। पुलिस ने पांच आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था। घटनास्थल पर कई थाने की फोर्स और पुलिस अधिकारी पहुंच गए थे। एएसपी आपरेशन मनीष मिश्रा ने बताया कि स...