मिर्जापुर, मई 8 -- चुनार। प्राचीन और ऐतिहासिक चुनार नगर की तंग सड़कों के चौड़ीकरण एवं बालू गंगा घाट के पक्का निर्माण के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरुवार को चुनार नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने उपजिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा के नगर के विभिन्न मार्गों को देखा और सकरे, ऊपर से अतिक्रमण के चलते सिकुड़ती सड़क के चौड़ीकरण की संभावनाएं तलाश की। इसके बाद जिलाधिकारी बालू गंगा घाट का भी निरीक्षण कर घाट के पक्का निर्माण कार्य का निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...