मिर्जापुर, अगस्त 15 -- मिर्जापुर,संवाददाता। चुनार किला पर सूबे के प्राविधिक शिक्षा मंत्री एवं उपभोक्ता मामले के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ध्वजारोहण करेंगे। इस आशय की जानकारी जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने दी है। उन्होने बताया कि सुबह दस बजे कैबिनेट मंत्री ध्वजारोहण के बाद लोगों को संबोधित करेगे। इसके बाद राजकीय पालीटेक्निक कालेज परिसर, जीडी बिनानी पीजी कालेज परिसर, कलक्ट्रेट और एसपी कार्यालय परिसर में वृहद पौध रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सुबह दस बजे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीएल वर्मा के नेतृत्व में ओबीटी कालीन कम्पनी के अधिकारी महिला अस्पताल के मरीजों में फल वितरीत करेंगे। मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी वृद्धाश्रम के वृद्धों में फल वितरीत करेंगी। सुबह साढ़े सात बजे नगर के नारघाट स्थित शहीद उद्यान में शहीदों की प्रतिम...