काशीपुर, जुलाई 22 -- काशीपुर, संवाददाता। कुंडा थाना क्षेत्र में हुई राहुल की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि चुनाव में एक प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने के लिए राहुल की जहर देकर हत्या की गई। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार चल रहा है। मंगलवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने राहुल हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर निवासी राहुल (32) पुत्र सूरज पाल का शव बीते 19 जुलाई की सुबह पन्नू फार्म, भगतपुर में प्रगट सिंह के घर में सोफे पर पड़ा मिला था। उसकी मौत के मामले में पुलिस ने मृतक राहुल की पत्नी रवीना की तहरीर पर प्रगट सिंह व उसके पिता कश्मीर सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। एसएसपी ने बताया कि राहुल की हत्या का मुख्य उद्देश्य पं...