रांची, दिसम्बर 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। खादगढ़ा बस स्टैंड स्थित चुनवाटोली में शनिवार को बस्ती बचाओ मोर्चा ने बैठक कर शहर में हो रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में झोपड़ीवासियों को मिल रही कथित बेदखली पर चिंता जताई। लोगों ने हटाने से पहले पुनर्वास नीति के तहत वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की। उनका कहना है कि सर्दी का मौसम है और बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में उन्हें बिना बसाए हटाना अमानवीय होगा। यदि पुनर्वास नहीं कराया गया तो सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा। बैठक में खादगढ़ा बस स्टैंड के पास झोपड़ियों में रहने वालों ने कहा कि अपर प्रशासक ने मौखिक रूप से 10 दिनों के भीतर झोपड़ियां हटाने का निर्देश दिया है। निर्माण नहीं हटाने पर जेसीबी से तोड़ने की चेतावनी दी है। झोपड़ीवासियों का कहना है कि इस संबंध में नगर प्रशासक या नगर निगम की ओर से उन्हें ...