अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़। रोटरी क्लब ऑफ फ्रेंड्स अलीगढ़ द्वारा बुधवार को "चुनरी मनोरथ" कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम भव्य, भक्तिमय और अविस्मरणीय रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ जमुना महल धर्मशाला मथुरा से हुआ, जहां से सभी सदस्य बैंड, बाजे और बारात की शोभायात्रा के साथ उत्साहपूर्वक प्रस्थान कर यमुना मैया के तट (बंगाली घाट) पहुंचे। पूरे मार्ग में भक्ति, उल्लास और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। यमुना जी के तट पर सभी सदस्यों ने श्रद्धा और भावनाओं के साथ चुनरी अर्पण की। पूर्ण विधि-विधान से पूजन किया। चुनरी मनोरथ का आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से पावन रहा, बल्कि इसने क्लब सदस्यों के बीच एकता, भक्ति और सहयोग की भावना को भी और सशक्त किया। कार्यक्रम के संचालन में योगदान देने वाले मुख्य आयोजक युगल अमित राठी, राधा राठी, भुवनेश अग्रवाल,...