कटिहार, नवम्बर 29 -- बारसोई निज प्रतिनिधि शुक्रवार को नगर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य एवं लोगों की समस्या की जानकारी लेने के लिए उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साहा , नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार, दुलाल चंद्र साह व रिंकु सिंह ने क्षेत्र भ्रमण किया। उप मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी ने चूड़ी पट्टी स्थित जर्जर सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जल्द ही सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार किया जाएगा तथा सामुदायिक भवन के चारों ओर अतिक्रमण हटाया जाएगा। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि यह सामुदायिक भवन का उपयोग किया जाता है। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर कुर्बान अली आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...