रामगढ़, दिसम्बर 14 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। जिले के चुट्टूपालू घाटी क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। रांची की ओर से आ रहे एक ट्रेलर वाहन का ब्रेक फेल हो जाने से वह अनियंत्रित होकर सड़क पर चल रहे 6 से 7 वाहनों से टकरा गया। हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि उनमें सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। प्रशासनिक टीम ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और उनकी स्थिति को स्थिर करने के बाद बिना विलंब जिला प्रशासन के वाहनों से सदर अस्पताल रामगढ़ पहुंचाया। सदर अस्पताल को पहले ही सूचना दे दी गई थी। जिससे घायलों...