रामगढ़, अगस्त 25 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। शनिवार की रात करीब 10 बजे चुट्टूपालू घाटी के गड़के मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसे में लातेहार जिले के 26 वर्षीय युवक लव कुमार की मौत हो गई। हादसे को लेकर मृतक के पिता अरविंद कुमार ने रामगढ़ थाना में लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने बस संख्या जेएच 02 एडब्ल्यू 5527 के चालक पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अरविंद कुमार ने आवेदन में बताया कि बस का चालक अत्यधिक तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए घाटी से गुजर रहा था। इसी दौरान गड़के मोड़ के समीप बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में उनके बेटे लव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने मोबाइल पर परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग रामगढ़ सदर ...