रांची, अप्रैल 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। चुटिया केतारी बागान के समीप स्वर्णरेखा नदी के पास सुरेश्वर महादेव मंदिर की वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। पारंपरिक परिधान के साथ महिलाओं की कलश यात्रा से पूरा चुटिया भक्तिमय रहा। मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा प्रातः पांच बजे बहु बाजार स्थित बनस तालाब के लिए निकली। विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए और बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए बनस तालाब पहुंची। यहां तालाब में पंडित रंजीत पांडे और पंडित पंकज पांडे ने यजमान के रूप में सुरेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष सुरेश साहू, आलोक कुमार बंटी, रामशरण तिर्की और संजय साहू सपत्नीक पूजा-अर्चना कराई। पूजा-अर्चना के बाद महिलाओं ने अपने-अपने कलश में जल लेकर पुनः बनस तालाब से मंदिर की ओर निकलीं। मंदिर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कि...