रांची, सितम्बर 28 -- रांची। नवरात्रि के अवसर पर हनुमान दल सत्संग सभा प्राचीन श्रीराम मंदिर चुटिया रांची में रामायण नवाह्न पारायण महायज्ञ के सातवें दिन व्यास सत्यनारायण स्वामी ने सुंदरकांड पाठ कराया गया। पाठ में तीन सौ से भी अधिक कन्याएं सस्वर पाठ की। विशेष आयोजन को लेकर मंदिर परिसर को अशोक वाटिका के प्रारूप में सजाया गया। हनुमान जी की जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई। माता कात्यानी की पूजा आचार्य शशि भूषण पांडे ने मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न कराया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विजय साहू, उपाध्यक्ष विजय तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष उमंग साहू, आशीष, संकेत, गोलू, ऋषि, हरिशंकर शर्मा अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...