लातेहार, अप्रैल 9 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत गड़बुढ़नी पंचायत के ग्राम चुटिया में ग्राम प्रधान जगतु नगेसिया की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों ने वनों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जंगल को अवैध उत्खनन, जंगल की कटाई, आगजनी इत्यादि से वनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं से उठाने का निर्णय लिया। इस दौरान सभा में में उपस्थित ग्रामीणों ने वन विभाग द्वारा नियुक्त ट्रैकर गार्ड प्रसाद यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वन क्षेत्र में नियुक्त ट्रैकर प्रसाद यादव के द्वारा पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं के कार्य में बाधा पहुंचाते हुए अवैध रूप से पैसे की वसूली की जाती है। चुटिया निवासी माधव नगेसिया ने बताया कि अबुआ आवास योजना के तहत स्वयं का घर बनाना ह...