बांका, जुलाई 20 -- शंभूगंज (बांक) एक संवाददाता शुक्रवार की रात शंभूगंज थाना क्षेत्र के चुटिया पंचायत गांव में आपसी रंजिश में बातों ही बातों में एक युवक ने पिस्टल निकालकर एक सरकारी कर्मी को गोली मार दी। गोली लगने से जख्मी मोहम्मद जब्बार (52) गंभीर रूप से जख्मी हो गए जख्मी व्यक्ति उक्त गांव के रहने वाले हैं। गोली लगने से घायल व्यक्ति बेलहर थाना क्षेत्र स्थित बिज्जी - खरवार के नहर केनाल कर्मी थे। शंभूगंज स्थित चुटिया पहाड़ किनारे घर बनाकर रहते थे। किसी को क्या पता कि इस तरह का हादसा हो सकता है। फिलहाल जब तक सूटर गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तब तक सच्चाई सामने नहीं आ सकता। गोली चलाने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। फरार युवक ने अधेड़ को कमर से हथियार निकाल गोली चलाई। अधेड़ को कमर के आस-पास गोली लगी। गोली चलने की आवाज से चुटिया पहाड़ समीप निंद म...