कोडरमा, जुलाई 13 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चुटियारो पंचायत अंतर्गत एक ग्रामीण द्वारा चुटियारो-बिसोडीह मुख्य सड़क को काटकर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है। शनिवार को स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क ऊंची हो जाने के कारण बारिश का पानी मीना साव के घर में घुस जाता था, जिससे परेशान होकर उन्होंने सड़क काट दी। हालांकि, इस मामले में न तो स्थानीय ग्रामीण और न ही जनप्रतिनिधि कुछ बोलने को तैयार हैं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचल अधिकारी गौतम कुमार तथा जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उक्त सड़क को मीना साव द्वारा काटा गया है। उन्हें नोटिस जारी किया गया है और यदि तय समय सीमा में स...