नई दिल्ली, जुलाई 14 -- भारतीय स्मार्टफोन बाजार में नई एंट्री करने वाले ब्रैंड Ai+ Smartphone को इसकी पहली ही सेल में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी के दो स्मार्टफोन मॉडल्स- Pulse और Nova 5G, ने Flipkart पर बिक्री के कुछ ही घंटों के भीतर स्टॉक खत्म कर दिया। 12 जुलाई को Pulse की सेल शुरू हुई, और Nova 5G की सेल 13 जुलाई को हुई। ये दोनों ही डिवाइस ग्राहकों ने हाथों-हाथ खरीद लिए। कंपनी ने बताया है कि इन डिवाइसेज की अगली सेल 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर ही होने वाली है। कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है और बताया है कि ग्राहक इस दिन फिर से इन दोनों डिवाइसेज को खरीदने का मौका पा सकेंगे। यह भी पढ़ें- सामान खरीदो, इनाम पाओ! Amazon का सीक्रेट प्रोग्राम कराएगा आपका तगड़ा फायदा Ai+ Smartphone के सीईओ माधव सेठ ने डिवाइसेज के आउट-ऑफ-स्...