अमरोहा, जुलाई 7 -- दसवें मोहर्रम पर रविवार को चुचैला कलां व फंदेड़ी सादात में कर्बला के शहीदों की याद में गमगीन माहौल में ताजियों का जुलूस बरामद किया गया। इस दौरान अजादारों ने जंजीरों का मातम कर खुद को लहूलुहान कर लिया। या हुसैन या हुसैन की फिजाओं के साथ माहौल गमगीन हो गया। देर रात तक ताजियों का जुलूस निकाले जाने के बाद कर्बला में दफ्न कर दिए गए। कस्बे में पहला ताजिया इमामबाड़ा अंसारियान व दूसरा ताजिया इमामबाड़ा सैफी से बरामद किया गया। जामा मस्जिद चौराहे पर ताजियों का मिलाप के बाद देररात जुलूस इमामबाड़े पर पहुंच कर समाप्त हुआ। वहीं फंदेड़ी सादात में अलग अलग इमामबाड़ों से गमगीन माहौल में चार ताजिए बरामद हुए। हुसैनी चौक पर जुलूस पहुंचने पर मौलाना अबरार ने कर्बला का मंजर बयान कर माहौल गमगीन कर दिया। यहां अजादारों ने जंजीरों का मातम कर लहुलुहान हो ...