अमरोहा, जनवरी 14 -- अमरोहा, संवाददाता। मंडी धनौरा क्षेत्र की चुचैला कलां बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति में हुए लाखों के घोटाले की जांच में जिला सहकारी बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक पंकज कुमार व चार कैशियर के अलावा तत्कालीन समिति सचिव अमित कुमार समेत आठ कर्मचारी फंस गए हैं। वहीं जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद एआर कॉपरेटिव ने तत्कालीन सचिव को निलंबित कर दिया है। मामले में समिति के दो लेखाकार पहले ही सस्पेंड किए जा चुके हैं। बैंक कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए मुरादाबाद डीआर सहकारिता को रिपोर्ट भेज दी गई है। गौरतलब है कि बीते सितंबर माह में चुचैला कलां सहकारी समिति में लाखों रुपये का घोटाला सामने आया था। किसानों की शिकायत पर अनंतिम जांच में घोटाले की पुष्टि हुई थी। इस समिति से दो हजार से अधिक किसान सदस्य के रूप में जुड़े हुए ...