रामनगर, जुलाई 14 -- रामनगर। आपदाग्रस्त चुकुम गांव के वैकल्पिक मार्ग के लिए प्रशासन की टीम ने सोमवार को सर्वे किया। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना गया। सोमवार को डीएम के निर्देश पर एसडीएम प्रमोद कुमार विभिन्न विभाागों की टीम के साथ कुनखेत होकर चुकुम गांव तक पहुंचे। बताया कि इस मार्ग पर रास्ता है। यह ग्राम कुनखेत और चुकम को जोड़ता है, लेकिन इस रास्ते की स्थिति भी अत्यंत खराब है। इस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कुनखेत ग्राम से शुरुआती बिंदु पर रास्ता काफी खराब स्थिति में है। वन विभाग के उपप्रभागीय वनाधिकारी को इस रास्ते को ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं। सर्वे के दौरान तहसीलदार मनीषा मारकाना, एसडीओ अंकित बडोला, गिरीश चंद्र पांडे आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...