नैनीताल, जुलाई 1 -- नैनीताल, संवाददाता। मानसून काल के दौरान आपदा की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने संवेदनशील क्षेत्र चोरगलिया, चुकुम और श्रीलंका टापू क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) तैनात कर दिए हैं। साथ ही बाढ़ के कारण जो क्षेत्र शहरों और मुख्य मार्गों से कट जाते हैं वहां, दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक भी भेज दिया है। आपदा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। जिले में कई क्षेत्र ऐसे हैं जो अधिक बारिश होने पर मुख्य क्षेत्र से कट जाते हैं, जिस कारण क्षेत्रवासियों को दवाओं और अन्य रोजमर्रा के सामान की कमी का सामना करना पड़ता है। सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने बताया कि सभी डॉक्टरों और एंबुलेंस को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। जो क्षेत्र बारिश के दौरान कट जाते हैं, वहां पहले से ही पर्याप्त मेडिसिन और डॉक्टर तैनात किए गए...