नैनीताल, जनवरी 29 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। रामनगर के आपदाग्रस्त चुकुम और अरमपुर गांव में रहने वाले परिवारों को आमपोखरा में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। डीएम वंदना सिंह ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार नैनीताल में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रस्ताव पर चर्चा की। बताया कि नवीन पुनर्वास नीति 2021 के तहत ग्राम चुकुम एवं आंशिक अमरपुर के परिवारों को आमपोखरा में शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रस्तावित भूमि का भूगर्भीय निरीक्षण करने के बाद जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की संस्तुति के साथ ही शासन को प्रस्ताव जल्द ही प्रेषित किया जाएगा। आपदाग्रस्त गांव चुकुम, आंशिक अमरपुर का विस्थापन का प्रस्ताव पूर्व में तहसील स्तर से पूर्ण हो चुका था। इन सभी के लिए आम पोखरा में भूमि प्रस्तावित की गई है। ये द...