नई दिल्ली, जनवरी 5 -- पेनी स्टॉक पीसी ज्वैलर में सोमवार को तूफानी तेजी आई है। पीसी ज्वैलर के शेयर सोमवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 10.32 रुपये पर पहुंच गए हैं। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मजबूत वित्तीय नतीजों के बाद ज्वैलरी कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई है। पीसी ज्वैलर ने बताया है कि तीसरी तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 37 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी के मुताबिक, बेहतर डिमांड की वजह से कंपनी के रेवेन्यू में यह उछाल आया है। पीसी ज्वैलर का निकट भविष्य में पूरी तरह कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य है। कंपनी ने चुका दिया है 68% लोनज्वैलरी कंपनी पीसी ज्वैलर ने बताया है, 'कंपनी निकट भविष्य में कर्ज-मुक्त का दर्जा हासिल करने के अपने लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध है। 30 सितंबर 2024 को बैंकों के साथ सेटलमें...