रामगढ़, अप्रैल 14 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के बड़काचुंबा में सोमवार को दोपहर बाद लगभग 3 बजे आंधी-बारिश ओलावृष्टि ने ग्रामीण किसानों को भारी क्षति पहुंचाया है। सोमवार को दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव आया और तेज आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बड़काचुंबा पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने बताया बड़काचुंबा के किसान भरत महतो, गिरधारी महतो, महावीर महतो, प्रसादी महतो, शंकर महतो, हरि महतो, बीगू महतो, महेंद्र साव, श्यामानंद साव, प्रदीप महतो के फसल की काफी क्षति हुई है। वहीं राजेंद्र ठाकुर और रंजीत कुमार के सीट के घर के छपर उड़ कर टूट गए हैं। तेज आंधी से कई पेड़ भी टूटने और गिरने की खबर है। वहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि से किसान के भिंडी, कदू, करैली, खीरा, मिर्ची, गेहूं आदि फसल की क्षति हुई है। बिजली गुल हो गई है। मुखिया राजेंद्र प्...