गुमला, जनवरी 15 -- घाघरा, प्रतिनिधि । घाघरा प्रखंड के चुंदरी पंचायत में उच्चकों ने सोलर पानी टंकी को निशाना बनाते हुए दो सोलर पैनल और दो स्टार्टर की चोरी कर ली। यह घटना पंचायत के करमगड़हा टोला और रामप्रसाद साहु के घर के समीप लगे सोलर पानी टंकी से जुड़ी बताई जा रही है। चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में पेयजल की सुविधा के लिए लगाए गए सोलर आधारित पानी टंकी से रात के अंधेरे में चोरों ने पैनल और स्टार्टर खोलकर ले गए। चोरी की जानकारी सुबह ग्रामीणों को हुई,जब पानी टंकी से जलापूर्ति नहीं हो सकी। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी घाघरा थाना को दी।घटना को लेकर ग्रामीणों ने घाघरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही ग्रामीणों ने चोरी के कारण बंद पड़ी सोलर पानी टंकी को शीघ्र मरम्मत कर फिर से च...