गिरडीह, दिसम्बर 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मोंगिया ग्रीन फाउडेशन द्वारा सीएसआर के तहत सोमवार को चुंजका पंचायत में कंबल वितरण किया गया। मोंगिया स्टील के डायरेक्टर हरिंदर सिंह मोंगिया एवं बलविंदर सिंह मोंगिया द्वारा 150 जरुरतमंदों को कंबल दिया गया। कम्बल वितरण समारोह में डायरेक्टर हरिंदर सिंह मोंगिया ने कहा कि गिरिडीह उपायुक्त के निर्देशानुसार चुंजका पंचायत में लोगों का आधार कार्ड एवं रजिस्ट्रेशन करा कर लगभग 150 कम्बल का वितरण किया गया। मुझे खुशी है कि हर साल की तरह इस साल भी मैं इस कड़ाके की ठंड में अपने पड़ोसी एवं मोहल्ले वालों के बीच कम्बल वितरित कर रहा हूं। कहा कि आगामी दिनों में और भी जगहों में कम्बल वितरण किया जाएगा। मोंगिया स्टील के डायरेक्टर बलविंदर सिंह मोंगिया ने कहा कि शुरुआती दिनों में हमने गादी श्रीरामपुर और चुंजका पंचायत में लग...