बहराइच, अक्टूबर 3 -- बहराइच, संवाददाता। दो श्रमिकों को चुंगी नाका से कुछ दूर काम पर ले जाया गया था। बुधवार शाम जब वह आ रहे थे। चुंगी नाका पर भीड़ ने बिना कुछ समझे उन्हें पीटना शुरू कर दिया। पुलिस दोनों को छुड़ा कर मेडिकल कॉलेज लाई। चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू किया। दरगाह थाने के मंसूर गंज निवासी मिथुन (30) पुत्र पटवारी, हरदी थाने के भगवानपुर निवासी विपिन (32) पुत्र अखिलेश मजदूरी कर परिवार की आजीविका चलाते है। वह रोजाना सुबह घंटाघर चौक पर खड़े होते हैं। जरूरत मंद उन्हें बुलाकर ले जाते हैं। बुधवार को कोई व्यक्ति उन्हें चुंगी नाका पार काम पर ले गया था। देर शाम काम खत्म होने पर दोनों पैदल चुंगी नाका ओवरब्रिज के नीचे आ रहे थे। चुंगी नाका के पास कुछ लोग उत्पात मचा रहे थे। उन्होंने इन दोनों को घेर कर चोर चोर कह पीटने लगे। किसी ने पुलिस को स...