मऊ, नवम्बर 25 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा अंतर्गत चुंगी चौराहे पर सोमवार की सुबह लगभग 10.30 बजे भारी जाम लग गया, जिससे यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई। अचानक लगे इस जाम ने छोटे-बड़े सभी वाहनों को प्रभावित किया। करीब एक घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें दोनों ओर जमी रहीं, जिसके कारण न सिर्फ वाहन चालक बल्कि पैदल राहगीर भी परेशान नजर आए। स्थानीय लोगों के अनुसार, चौराहे पर रोजाना बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं, लेकिन सोमवार को वाहनों का दबाव अचानक बढ़ जाने और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु नहीं होने के कारण स्थिति और बिगड़ गई। कई दोपहिया और चारपहिया वाहन बीच सड़क में फंस गए, जिससे पीछे आने वाले वाहनों को भी रुकना पड़ा। भीड़ के बीच लोग अपने वाहनों में परेशान दिखे। कई यात्रियों के महत्वपूर्ण कार्यों में देरी भी हुई। जाम की सूचना मिलते ही ट...