लातेहार, नवम्बर 11 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे छिपादोहर पूर्वी वन क्षेत्र के चुंगरु-लाभर मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक जंगली हाथी अचानक सड़क पर आ धमका। सड़क पर गुजर रहे वाहनों को तत्काल रोकना पड़ा। चालक और राहगीर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। करीब एक घंटे तक मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। मौके पर मौजूद वाहन चालकों ने बताया कि हाथी कुछ देर तक सड़क पर इधर-उधर घूमता रहा और फिर लाभर से होते हुए कोरवामड़ई गांव की ओर चला गया। वहां उसने धान के खेतों में पहुंचकर फसल को न सिर्फ खाया बल्कि काफी नुकसान भी पहुंचाया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर हाथी को भगाने की कोशिश की, परंतु वह टस से मस नहीं हुआ। काफी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। ग्रामीणों के अनुसार, पिछल...