मिर्जापुर, जून 1 -- चेतगंज (मिर्जापुर), हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाने में रविवार शाम प्रेम प्रसंग में पंचायत के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि फायरिंग होने से एक व्यक्ति घायल हो गया। एएसपी (सिटी) नितेश सिंह और सीओ सदर अमर बहादुर ने मामले की छानबीन की। उन्होंने गोली चलने की घटना से इनकार किया। उनके मुताबिक झड़प होने से युवक के हाथ में चोट आई। चील्ह क्षेत्र में एक गांव की युवती और गोपीगंज (भदोही) का युवक यहां एक निजी स्कूल में अध्यापन करते हैं। सूत्रों के मुताबिक एक साल से उनका प्रेम संबंध था। दो दिन पहले जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने विरोध जताया। बताते हैं कि शनिवार को प्रेमी युगल थाने पहुंच गए। उन्होंने शादी करने की इच्छा जताई। उन्हें समझाने की कोशिश की गई लेकिन वे जिद पर अड़े रहे। अंतत: युवती को वन स्टाप सेंटर भेज दिय...